चतरा, नवम्बर 24 -- इस वर्ष भारी बारिश के कारण अन्य फसल का नुक़सान हुआ तो धान की बंपर पैदावार से किसानो में एक आस जगी थी। लेकिन सरकारी खरीद प्रक्रिया में देरी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।किसान खेतों में धान की कटनी कर सरकार द्वारा धान खरीदीगी के इंतजार कर रहे हैं। बिचौलियों ने मौके का फायदा उठाते हुए गांव-गांव घूमकर कम कीमत पर किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी है। समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले बिचौलिए 1600-1650 रुपए तक कीमत देकर धान उठा रहे हैं। इससे किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 900 रुपए तक का नुकसान हो रहा है। सरकारी खरीद पर देरी का संकट: किसानों का कहना है कि कटाई शुरू हो चुकी है।लेकिन अभी तक सरकारी खरीद केंद्र नहीं खुले हैं। किसानो के पास भंडारण सुविधा की कमी रहने के कारण अधिकांश धान खेतों में पड़े हैं। इस बार खेत में नमी ...