सीवान, जून 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा में पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में पैक्स को एसएफसी द्वारा तत्काल मिले सीएमआर का भुगतान करने पर चर्चा-परिचर्चा हुई। बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों ने राज्य सरकार से सीएमआर भुगतान की प्रक्रिया को सशक्त व पारदर्शी बनाने की मांग की ताकि एक समय सीमा के भीतर राशि भुगतान की गारंटी दी जा सके। वहीं, सभी पैक्स अध्यक्षों ने एक स्वर में सरकार से बिहार राज्य खाद्य निगम से शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। पैक्स अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि भुगतान में हो रही देरी के कारण पैक्स समितियों को न सिर्फ आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनपर ब्याज का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी ब्याज की देनदारी इन ...