रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर कहा है कि टुंडी स्थित पीपराटांड गांव में डायरिया के बढ़ते मामलों पर वह गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। झारखंड सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले रही है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सजग हैं और संबंधित इलाकों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। सरकार की ओर से तुरंत प्रभाव से निचले स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित ग्रामीणों के लिए मुफ्त जांच और दवाइयों की व्यवस्था, मोबाइल मेडिकल कैंप, स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था और जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सतत देखरेख सुनिश्चित करने के स्पष्ट कदम उठाये जा रहे हैं। बीज...