जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- मखमिलपुर गांव में जदयू विधायक को लड्डुओं से तौला मखमिलपुर के ग्रामीणों ने विधायक को पोखरा में नाली के पानी गिरने से निजात की मांग की है करपी, निज संवाददाता। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुर्था के विधायक पप्पू कुमार वर्मा ने शनिवार को करपी प्रखंड अंतर्गत कोचहासा पंचायत के अंगारी, मखमिलपुर, कोचहासा तथा बन्धुबिगहा गांव में चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित समाधान करना था। मखमिलपुर गांव में जदयू विधायक को लड्डू से तौला गया। मखमिलपुर कुशवाहा मोड़ पर आयोजित विधायक आपके द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता मंटू सिंह ने की। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर विधायक को स्वागत किया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय रविदास, सरपंच महेंद्...