रांची, सितम्बर 12 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में श्री अन्न मिलेट फसल को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को झारखंड मिलेट मिशन योजना के तहत प्रति एकड़ 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। इस संबंध में बीटीएम सुमन बारला ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 30 सितंबर तक किसान भूमि का मूल दस्तावेज, मुखिया द्वारा निर्गत वंशावली, बैंक खाता और बंटाईदार में भूमि मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन समिट करेंगे। योजना का लाभ वे किसान उठा सकेंगे जो अपने निजी भूमि पर मड़ुवा, कोदो, रागी, गोंदली, जौ सहित अन्य मिलेट का खेती कर रहे हैं। वहीं किसान झारखंड का मूल निवासी हो और आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा पासबुक वैध हो। इधर, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों की फसल का एक रुपये में बीमा करने की अवधि बढ़ा दी गई है और किसानो...