सहारनपुर, अगस्त 29 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करने पर तुली हुई है। राजकुमार भाटी शुक्रवार को राजोरी गार्डन स्थित सपा नेता विनोद पंवार के आवास पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मेरठ-सहारनपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद सीट से डॉ. नितिन तोमर को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी उतारकर चुनावी जंग की शुरुआत कर दी है। पार्टी ओपीएस बहाली के पक्ष में है और शीघ्र ही पंचायत चुनाव को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट करेगी। उन्होंने याद दिलाया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्वयं भी शिक्षक रहे हैं। देश में मुसलमा...