बिहारशरीफ, जून 21 -- सरकार शिक्षकों का दोहन बंद करें वरना होगा बड़ा आंदोलन 25 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के पास दिया धरना कहा, जांच के नाम पर शिक्षकों का भयादोहण बंद हो फोटो 21 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट के समीप शनिवार को धरना देते शिक्षक। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के समीप शनिवार को धरना दिया। धरना के बाद 25 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। वक्ताओं ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का भयादोहन किया जा रहा है। ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था सरकार की पूरी तरह से फेल है। परंतु, जबरन शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी के लिए मजबूर किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि यदि शिक्षकों का भ...