चाईबासा, सितम्बर 9 -- गुवा, संवाददाता। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि जिन लोगों ने भी झारखंड राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया है, उन्हें भी सम्मान दिया जाए। आंदोलनकारियों का सबसे पहले सम्मान देने का कार्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही शुरू किया है। वे जब 2014 में पहली बार एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने गुवा आकर शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का कार्य किया। मंत्री बिरुवा ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके संघर्ष और त्याग ने समाज को न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी पेंशन योजना का ...