मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि पार्टी ने सरकार व संगठन में निषाद समाज को सुनिश्चित भागीदारी दी है। निषाद समाज का कल्याण सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। समाज को आरक्षण की श्रेणी में रखे जाने के लिए आयोग का गठन किया गया है। डॉ. जायसवाल मंगलवार को मेडिकल ओवरब्रिज के निकट स्थित एक विवाह भवन में बिहार भाजपा की ओर आयोजित वेदव्यास जयंती व मछुआरा सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि निषाद समाज को अपनी मुठ्ठी में रखने की मंशा वाली एक पार्टी के नेता चाहते हैं कि उनसे बड़ा कोई नेता नहीं बने। वहीं, भाजपा ने केंद्र व राज्य में निषाद समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने दस जुलाई को पटना में होने वाले वेदव्यास जयंती समारोह की तैयारी की भी ...