अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- जिले भर के सभी माध्यमिक और इंटर कॉलेजों के शिक्षक बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गरजे। समस्याओं का निदान नहीं होने पर आक्रोश जताया। विभाग व सरकार पर शिक्षकों की मांगों को अनसुना करने का भी आरोप लगाया। पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग पूरी नहीं होने पर राजकीय शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा है। पिछले दस दिनों से जिले के 263 स्कूलों के शिक्षक कार्यबहिष्कार पर डटे हुए हैं। कार्यबहिष्कार व ब्लॉक में प्रदर्शन करने के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं होने पर बुधवार को आक्रोशित शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। काफी संख्या में शिक्षकों ने कार्यालय के बाहर विभाग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...