मेरठ, दिसम्बर 6 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के अत्यधिक दबाव और कम समय के कारण बीएलओ मानसिक तनाव में आकर जान गंवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग दबावपूर्ण तरीके से काम करा रहा है, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मेरठ आए, यहां जहरीला पदार्थ खाने वाले मोहित चौधरी से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। पार्टी की ओर से हरसंभव सहयोग की बात कही। उसके बाद अजय राय बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव भरेकी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक बीएलओ राजवीर कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पत्नी और बच्चों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। इसके बाद अजय राय धमपुर में मृतक बीएलओ शोभा रानी ...