नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेताओं से मिलने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद को असुरक्षित महसूस करती है। इसलिए, ऐसा कर रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से ठीक पहले संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या वह विदेश जाते हैं, तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि राहुल गांधी से मुलाकात नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यह परंपरा रही है कि जब भी विदेशी मेहमान भारत आते हैं तो उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय भी होता था। पर, आजकल य...