नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Auto Sector Stocks: शेयर बाजार में आज शुक्रवार 21 फरवरी को टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया समेत दिग्गज ऑटो कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि बहुत जल्द सरकार ईवी आयात नियमों को आसान बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो विदेशी प्लेयर्स के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में भारतीय वाहन निर्माताओं के लिए टफ कम्पिटिशन होगा।क्या है डिटेल बता दें कि एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने पहले ही भारत में कारें बेचने के प्रयासों को तेज कर दिया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की टेस्ला इंक का सीधे आयात के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने की संभावना है। टेस्ला के भारत में प्रवेश को स...