देहरादून, सितम्बर 18 -- पिथौरागढ़ की नन्हीं परी दरिंदगी मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ पुख्ता सुबूत न मिलने के आधार पर उसे बरी कर दिया है। गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दे दिए। मालूम हो कि एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का यह मामला वर्ष 2014 का है। पिथौरागढ़ का एक परिवार अपने किसी परिजन के विवाह समारोह में शामिल होने हल्द्वानी आया था। यह क्षेत्र काठगोदान थाना क्षेत्र में आता है। उस दौरान 20 नवंबर 2014 को बच्ची गायब हो गई थी। फिर 25 नवंबर 2014 को उसका शव गौला नदी के पास मिला। बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरेापित दस सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट...