मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना दुखद है और जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि राजभर जाति ने अंग्रेजों और मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे। केंद्र सरकार यदि राजभर जाति को छूट और हथियार दे तो आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे। रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है और कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। आतंकियों की तलाश में सर्च आॉपरेशन चलाया जा रहा है। जो संदिग्ध मिल रहे हैं, उन पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट रहना चाहिए। दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन देश में रहने वाली 140 करोड़ जनता एक है। कैबिनेट म...