पटना, अगस्त 14 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा में आने वाले राघोपुर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में चिराग ने लिखा कि वर्तमान में राघोपुर प्रखंड के कई गांव बाढ़ की विभीषिका से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण यहां की सड़क संपर्क व्यवस्था, कृषि कार्य और आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित होकर अस्थायी आश्रयों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, किंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिआवश्यक है कि राघोपुर को शीघ्र ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जा...