लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित जन शिक्षण संस्थान और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए लखनऊ चेप्टर की ओर से उद्यमिता में कौशल की महत्ता व दीक्षांत समारोह हुआ। यहां संस्थान ने 240 घंटे के असिस्टेंट ड्रेस मेकर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण दिया गया। अपवंचित वर्ग की 100 महिलाओं, किशोरियों को प्रमाणपत्र मिला। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कौशल से महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने कौशल के बल पर सिद्ध कर दिया है, आज वे किसी से भी कम नहीं, बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग यूपी के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कौशल को आजीविका का साधन बनाने पर बल दिया। कहा कि सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें रोजगार से भी...