बागपत, जुलाई 10 -- बामनौली गांव में पहुंचे प्रभारी राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने नेमप्लेट विवाद पर कहा कि पहचान नहीं छुपानी चाहिए,सबकी अपनी पहचान है। अखिलेश यादव द्वारा कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर निर्माण होने पर कहा कि अखिलेश और उनके पिता सरकार में रहे हैं,तब उन्हें कॉरिडोर की याद नहीं आई। जिसके बाद ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर पौधा रोपण किया। बामनौली गांव में बुधवार को एडवोकेट हेमंत तोमर के आवास पर पहुंचे प्रभारी राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने प्रेसवार्ता के दौरान कावड़ यात्रा में नेम प्लेट लगाने और अखिलेश यादव द्वारा सरकार आने पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनके पिताजी सरकार में रहे हैं। तब उन्हें कॉरिडोर बनाने का ध्यान नहीं आया। योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कावड़ियों की यात्रा ...