रांची, नवम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार में कोई मतभेद नहीं है और न ही कोई दूरी है। पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और गठबंधन के साथ हैं। पार्टी की सोच भी गठबंधन के साथ है। वे मंगलवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। पिछले दिनों झामुमो की ओर से लगातार गठबंधन की समीक्षा की बात करने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने बयान दिया था कि उनका राजनीतिक अनुभव इस ओर संकेत कर रहा है कि या तो झामुमो ने अपनी सरकार बचाये रखने के लिए किसी तीसरे दल से बातचीत कर ली है। या फिर कांग्रेस-राजद में टूट कराकर अपनी सरकार बचाये जाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है। इस मामले पर कांग्रेस के विधायक दल नेता ने कहा कि बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत स्वार्थ को बाधक नह...