सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी की बैठक रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज जातीय जनगणना व भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करने जा रहा है। सरकार से हमारे कुछ सवाल हैं। उन्होंने कहा कि अगर मामले को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव भी किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार अपराध बढ़ने के दो प्रमुख कारण हैं, एक शराबबंदी व दूसरा जमीन सर्वे। बिहार में 60 प्रतिशत से ज्यादा क्राइम के मामले जम...