लखनऊ, जनवरी 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा है कि सरकार प्रयागराज के माघ मेले में हमारे केदारेश्वर मंदिर की भी स्थापना करे। सरकार ने प्रयागराज माघ मेले में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति नहीं लगाई है, अगर वहां पर तैनात अधिकारियों ने नियम बदल दिया तो हम भगवान की मूर्ति लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर नियम बदल रहे हैं, तो हम लोग सभी भगवानों की मूर्ति वहां लगाएंगे साथ ही जो आयोजन है या करा रहे हैं, मैं उनसे कहूंगा कि हमारे केदारेश्वर मंदिर की भी वहां स्थापना करें। उन्होंने भाजपा के ब्राह्मण विधायकों पर तंज करते हुए कहा कि अगर ये सरकार के विरोध में खड़े हो गए तो क्या होगा? अभी तो वो विधायक बैठे-बैठे खा रहे थे, अगर वे सरकार के खिलाफ खड़े हो गए तो क्या होगा? सरकार के विधायक अगर उनके ...