संवाददाता, मई 3 -- Husband commits suicide after accusing his wife: दो बेटियों के साथ डेढ़ महीने से मायके में रह रही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा युवक ने माथे पर गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो में सरकार से अपील करते हुए कहा कि मर्दों पर भी ध्‍यान दिया जाना चाहिए। उसने कहा कि झूठी औरतों की वजह से घरों के चिराग बुझ रहे हैं। उसने अपने भाइयों से कहा कि माता-पिता को संभालना। यह घटना बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के रींगा गांव की है। सोशल मीडिया में वायरल युवक के वीडियो में उसने अपनी सास और साले पर भी आरोप लगाए हैं। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार खुद की जान लेने वाले हबीब ( उम्र 28 वर्ष) की शादी 15 जून 2021 को सैमरा की रहने वाली रूबीना से हुई थी। परिजनों के मुताबिक...