नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- LIC Share Price: केंद्र सरकार की तरफ से एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी घटाई जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ से 8800 से 13200 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा सकते हैं। यह बिक्री इसी साल के अंततक हो सकती है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार कंपनी में पब्लिक हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह फैसला कदम उठाने जा रही है। इस खबर के आने के बाद एलआईसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को एलआईसी के शेयर पर 901 रुपये के लेवल पर खुला था। करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ यह स्टॉक 915 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- नोएल टाटा और 2 अन्य ने मेहली मिस्त्री को किया Tata Trusts से बाहर, अब आगे क्या?क्या कहते हैं सेबी के नियम सेबी के नियमों के अनुसार किसी भी लिस्टेड कंपनी में कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा प...