गढ़वा, अक्टूबर 28 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क मर्चवार स्कूल से आरीयों रोड में जासा दामर गांव होते हुए नरही लौंगा नदी तक का शिलान्यास मंगलवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गढ़ परिवार से हमारा पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। यह सड़क क्षेत्र के विकास की रीढ़ साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे ताकि आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। विधायक ने कहा कि जल्द ही पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नदियां बहेगी। उन्...