मैनपुरी, जून 20 -- भाजपा द्वारा विकसित भारत का अमृतकाल अभियान चलाया जा रहा है। मंडलों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही है। गुरुवार को अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेष चौहान ने मोहब्बत सिंह इंटर कॉलेज नखतपुर में ग्रामीणों से संवाद किया। ब्लाक प्रमुख मनेष चौहान ने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार ने बिना भेदभाव के आयुष्मान कार्ड, घर-घर शौचालय, घर-घर गैस कनेक्शन देने का काम किया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...