लखीसराय, नवम्बर 3 -- चानन। निज संवाददाता हमारी सरकारी बनी तो 20 महीने के अंदर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी पक्की मौजूदा सरकार से पूरा बिहार गुस्से में है, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध का बोल वाला है। तीन दिन पहले मोकामा में दिन दहाड़ एक राजनीतिक कार्यकत्र्ता की हत्या होती है। वर्तमान हमारे चाचा से बिहार नहीं चल रहा, हाईजेक कर लिया तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से बिहार नहीं चल रहा है, उनकों पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित षाह द्वारा हाईजेक कर लिया गया है। ये दोनों बिहार में सरकार चला रहे है। लेकिन उनकों नहीं मालूम है कि बिहार में बिहार का लाल ही सरकार चला सकता है। उन्होंने गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गृहमंत्री लालू के लाल को गिदड़भभकी देते है, जब लालू नहीं डरा तो उसका लाल कैसे किसी से ...