जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र के मधुबन खेल मैदान में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अरुण कुमार यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आगमन हुआ। उनका यह दौरा जितना चौंकाने वाला था, उतना ही संक्षिप्त भी रहा। तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंच पर पहुंचे और मात्र डेढ़ मिनट तक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रत्याशी जहां जाते हैं वहां माला पहन कर ही जाते हैं यहां तक की रात में भी गले में माला डालकर सो जाते हैं। आप लोग समझ रहे हैं ना यह उसकी लगन और जनता की सेवा भावना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा तब, जब ब्लैकबोर्ड पर बटन दबाइएगा तब। उन्होंने समय की कमी का हवाला देते हुए तेज प्रताप यादव भाषण समाप्त कर सीधे हेलीकॉप्टर की ओर दौ...