आरा, मई 15 -- -कांग्रेस के शिक्षा न्याय संवाद में राजस्थान के विधायक मुकेश भाखर हुए शामिल आरा, एक संवाददाता। शहर के एक होटल में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह रहे। संचालन जिला प्रवक्ता डॉ अमित द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के विधायक मुकेश भाखर ने कहा कि यह संवाद विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के साथ आम कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद को लेकर आयोजित किया गया है। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश के भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की सबसे सशक्त आवाज हैं। आज जब शिक्षा का बजट घटाया जा रहा है, विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ रही है, स्...