पटना, जून 29 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम वैश्य आयोग बनाएंगे। हर बड़े मार्केट के पास पुलिस पिकेट बनेगा। सीसीटीवी लगेंगे। व्यापारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। वैश्य समुदाय के साथ गलत हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से बापू सभागार में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में तेजस्वी ने कहा कि बनिया का मतलब बनाना होता है। वैश्य समाज बिहार को बनाने में भागीदारी बने। हमारा सहयोग करें। महागठबंधन का साथ दें। नया बिहार बनेगा तभी वैश्य समाज का कल्याण होगा। 20 वर्षों से सत्ता में बैठे लोग आज भी जंगलराज कहकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। हम सबको साथ लेकर चलेंगे। बिहार आज गरीबी, पलायन, बेरोजगारी में नंबर वन पायदान पर है। शिक्षा, चिकित्सा का बुरा हाल है। अपराध ब...