मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- गायघाट,एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा होगा। सरकार बनते ही माई बहिन मान योजना लाकर महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ की जाएगी। वे खजुरी गांव स्थित विधायक निरंजन राय के आवास पर आयोजित भुइंया बाबा की पूजा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 12 सौ से घटाकर पांच सौ रुपए किया जाएगा। वहीं, बिजली बिल दो सौ यूनिट फ्री किया जाएगा। पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी तो हर वर्ष एक लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार को ठगने का काम कर रही है। होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर और गायघाट की जनता दिन प्रतिदिन तरक्की करे, यही उनकी और राष्ट्रीय अध्...