अररिया, नवम्बर 8 -- एनडीए की सरकार भगाकर नया बिहार बनाना है, सूबे में खुशहाली लाना है कहा: युवाओं को रोजगार की गारंटी चाहिए तो आरजेडी को करें मदद रानीगंज/पलासी/सिकटी। एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो पलायन रुकेगा, बेरोजगारी खत्म होगी। युवाओं को रोजगार की गारंटी मिलेगी। हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी। किसानों फ्री में दो सौ यूनिट बिजली मिलेगी। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई व सुनवाई की हमारी सरकार होगी। एनडीए की सरकार भगाकर नया बिहार बनाना है। सूबे में खुशहाली लाना है। यादव शुक्रवार को रानीगंज विस क्षेत्र के लालजी उवि मैदान, सिकटी विस के धर्मगंज मेला मैदान पलासी व जोकीहाट विस के उवि मैदान सोहन्दर हाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। रानीगंज में राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम, सिकटी मे...