पटना, अप्रैल 25 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा है कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया है, लेकिन यह सच्चाई है कि गुजरात के मूल निवासी बीपीएससी के चेयरमैन पर धांधली के आरोप हैं। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद भी कांग्रेस अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़ी रहेगी और उनकी लड़ाई लड़ेगी। हमारी सरकार आई तो इस परीक्षा में हुई धांधली की न्यायिक जांच भी कराएंगे। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का निर्णय अंतिम होता है और उसका सम्मान करना लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि वही हमारी न्यायिक व्यवस्था की रीढ़ है। मगर कांग्रेस इस मसले पर चुप नहीं बैठेगी। बिहार के सभी उच्च शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय और शैक्षणि...