औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- नवीनगर बस स्टैंड स्थित यात्री शेड प्रांगण में शनिवार को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जनता का नेताओं से विश्वास उठना स्वाभाविक है, क्योंकि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अपने वादे पूरे नहीं करते तो भरोसा कैसे बनेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा के दौरान वादा किया था कि यदि महाबली सिंह चुनाव जीतते हैं तो नवीनगर को अनुमंडल बनाया जाएगा। महाबली सिंह जीत तो गए, लेकिन आज तक नवीनगर अनुमंडल का दर्जा नहीं पा सका। उन्होंने विधानसभा में तीन बार यह मुद्दा उठाया लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। यहां तक कि पुलिस अनुमंडल का कार्यालय ...