खगडि़या, अक्टूबर 4 -- गोगरी । एक संवाददाता महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी तो बिहार अपराध मुक्त होगा और विकसित राज्य बनेगा। यह बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भगवान हाईस्कूल मैदान, गोगरी जमालपुर में परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार के राजद में शामिल होने को लेकर आयोजित सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऑनलाइन संबोधित करते हुए हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर राजद उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार को अपना समर्थन देकर महागठबंधन के हाथों को मजबूत करें। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माय बहिन पेंशन योजना लागू होगी। बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकारी कार्यालय से रिश्वतखोरी बंद होगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो दो सौ यूनिट बि...