बाराबंकी, नवम्बर 6 -- बाराबंकी। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति गुरुवार को जनसुनवाई कर महिलाओं की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को शिकायतों के समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरख का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने शिक्षण कार्य और अन्य व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। इसके बाद डीआरडीए सभागार में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। जनसुनवाई के दौरान 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हए। जिसका तात्कालिक समाधान कराने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रीमती प्रजापति ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तात्कालिक न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सर...