एटा, मई 26 -- बसपा की ओर से नए सदस्य बनाने का अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को बताया गया हर सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन किया जाए। जिपं में टिकट के लिए वहीं लोग दावेदार होंगे जो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता होंगे। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों को संबोंधित करते हुए नौशाद अली ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के सदस्य बनने चाहिए। इससे फिर 2027 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाए। समाजवादी पार्टी की सरकार से भी ज्यादा भाजपा की सरकार में आए दिन हत्याएं लूट रेप जैसी घटनाएं हो रही है। राजवीर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव आने वाले हैं, जो चुनाव लड़ने की इच्छुक साथी हैं। उन लोगों से भी अपील है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का काम करें। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष धमेंद्र सोनी ने की...