लखनऊ, अप्रैल 16 -- -यूपी उत्तराखंड की सरकार कर्म को धर्म बनाकर काम करें: मायावती - मायावती ने आकाश को बैठक में नहीं बुलाया - धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करे यूपी सरकार लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि सरकार बनाना है तो पांच माह में बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर लें। कांशीराम के समय की तरह जमीन पर संगठन दिखने लगेगा, तो हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने आकाश आनंद को लेकर भी स्थिति साफ की। कहा, माफी मांगने आया था इसलिए पार्टी में ले तो लिया है, लेकिन अभी जिम्मेदारी नहीं देने जा रही हूं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यूपी और उत्तराखंड की सरकारें धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करें। मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों से दो...