मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- रविवार को सपा के एमएसी प्रत्याशी महानगर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। एमएलसी प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के मानदेय वृद्धि दोनों ही विषय सीधे तौर पर शिक्षकों के सम्मान और भविष्य से जुड़े हैं। दोनों ही मांगों को मजबूती के साथ उठाया जाएगा। सरकार बनने पर सदन की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा शिक्षण और समाजसेवा से गहरा नाता रहा है। 2020 में अटेवा के प्रत्याशी के रूप में इसी सीट से चुनाव लड़ चुका हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए मैं पूरी ताक़त से आवाज़ उठाऊंगा। शिक्षक निर्वाचन में व्यक्तिगत छवि, भरोसा और शिक्षा से जुड़े मुद्दों की अहमियत रहती है। उन्हो...