बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने रविवार को सदर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत में घर घर जाकर पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। स्थानीय लोगों ने पंचायत में विकास योजनाओं की दयनीय स्थिति से भी अवगत कराया। पूर्व विधायक ने कहा कि आज वर्तमान में जनप्रतिनिधि जिन योजनाओं और सड़कों के निर्माण का ढिंढोरा पीट रहे हैं उन योजनाओं की स्वीकृति भी उनके कार्यकाल में हुई थी। आज वर्तमान जनप्रतिनिधि के पास कोई ऐसी विकास की योजना गिनाने को नहीं मिल रही जिसके लिए उन्होंने इन पांच सालों में प्रयास किया हो। पंचायती राज, जिला परिषद केंद्र और राज्य की नियमित योजना से अपनी रिपोर्ट कार्ड लोगों को दिखा रहे हैं। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ...