समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में साइबर थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित है, जिसमें मोहिउद्दीननगर में आयोजित एक चुनावी सभा के मंच से सरकार बनने पर अवैध कट्टा चलाने की धमकी दिए जाने का दावा किया गया था।इशको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैनात सोशल मीडिया प्रवेक्षक रामबलाक राय ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रामबालक राय ने बताया कि वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के कार्य से जुड़े हैं। मॉनिटरिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखा, जिसमें अनुचित, भड़काऊ और आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली पोस्ट थी। इधर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया की वायरल पोस्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की ...