नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों की जमीन जबरन छीनी जा रही है और सपा सरकार बनने पर प्रभावित किसानों को वाजिब मुआवजा दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार अपना मुनाफा कम करती है तो महंगाई पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर 'दाम बांधो नीति' लागू की जाएगी, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रित रहेंगी। इसके बाद साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर ऐसा एक्सप्रेस वे बनेगा और नोयडा से मात्र 5 घंटे में लखनऊ पहुंचेंगे। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बिना उनके शीघ्र स्वास्थ्य ठीक होने की कामना भी जताई। प्रेसवार्ता में उन्होंने हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने और सामाजिक न्...