सीवान, नवम्बर 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और मोदी के हाथों को मजबूत करें। सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। देश और प्रदेश में नीतीश और मोदी सरकार ने बिहार का विकास किया है। इससे बिहार बदला है। राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सरकार में बिहार में केवल अपराध ही अपराध था, लेकिन एनडीए के सरकार बनने पर प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ। लालू ने 15 वर्षों में महज 94 हजार नौकरियां दीं। वहीं, नीतीश कुमार ने साढ़े अठारह लाख लोगों को नौकरी दी। वे सोमवार को प्रखंड के महमूदपुर में आयोजित एक सभा में एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार का बदलाव किया है। आज एक करोड़ 40 लाख महिलाएं जीविका समूह से जु...