बेगुसराय, नवम्बर 2 -- बलिया, एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को साहेबपुरकमल विधानसभा क्षेत्र के बलिया प्रखंड स्थित बड़ी बलिया जीडीआर हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो जिस परिवार में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार महागठबंधन को मौका दें और अपने प्रत्याशी सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव को विजयी बनाकर विधानसभा भेजें। तेजस्वी ने कहा कि जनता ने इस सरकार को 20 साल का समय दिया और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 साल का कार्यकाल, लेकिन राज्य की हालत नहीं बदली। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जो काम इस सरकार...