जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के श्रीविगहा- इब्राहिमपुर के मैदान में महागठबंधन की हुई चुनावी सभा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। तेजस्वी यादव ने शनिवार की शाम यहां कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते हीं सरकारी नौकरी की धड़ाधड़ बहाली निकलनी शुरू हो जाएगी। जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है वैसे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। खासकर युवाओं को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मोबाइल फोन पर नौकरी का मैसेज जाना शुरू हो जाएगा। उपस्थित जनसमूह से कहा कि वे तेजस्वी को एक मौका दें। सभी को वह साथ लेकर चलेंगे। बिहार में जो काम एनडीए ने 20 साल में नहीं किया वह उसे 20 महीने में पूरा करके दिखायेंगे। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के रतनी प्रखंड अंतर्गत श्रीविगहा इब्राहिमपुर के मैदान में राजद प्रत्याशी राहुल कुमार की जीत सुनिश्च...