शामली, मई 5 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान यहीं चाहता है कि भारत के लोग हिंदू मुस्लिम में उलझकर देश में अशांति फैली रहे। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन ले उसके साथ है। सिंधू के पानी को लेकर उन्होंने कहा है कि सरकार हमें बताए हम लाखों ट्रैक्टर ट्रोलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे और पानी रोक देंगे। सोंता रसुलपुर में आयोजित किसान मजदूर पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त उद्गार व्यक्त किए। पंचायत में उन्होंने किसानों से दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक न खरीदने और मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही हिंदी अग्रेंजी की पढ़ाई को भी जरूरी बताया। साथ ही गन्ना के बकाया भुगतान आदि पर भी बात कही। थानाभवन के सोंता रसुलपुर में स्थित जेऐ नेशनल एकेडमी में रविवार को किसान मजदूर पंचाय...