नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत जवाबी टैरिफ को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा की सरकार बताए कि आखिरकार अमेरिका द्वारा लगाए गए इस जवाबी टैरिफ को लेकर सरकार की क्या मंशा है इसके लिए वह क्या करने जा रही है। इसके साथ ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने चीन के साथ भारत के संबंधों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि संबंध सामान्य हो लेकिन उससे पहले सीमा पर पूर्व की स्थिति बहाल होनी चाहिए। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में शून्य काल के दौरान कहा कि हमारे साझेदार देश अमेरिका ने हमारे ऊपर 26 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। यह हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा। मोदी सरकार को बताना चाहिए कि इससे निपटने के लिए वह क्या कदम उठाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अमेर...