नई दिल्ली, जनवरी 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रूस से तेल आयात में कटौती के बढ़ते वैश्विक दावों को लेकर केंद्र सरकार से स्थिति साफ करने की मांग की है। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में सरकार की चुप्पी भारत की छवि को धूमिल कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या बाहरी दबाव में राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता किया जा रहा है। सरकार इस पर स्पष्टीकरण देने से क्यों बच रही है। यह चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत और संप्रभु राष्ट्र है। इसकी विदेश नीति में आत्मविश्वास और स्वाभिमान झलकना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...