शिमला, फरवरी 28 -- हिमाचल प्रदेश में विधायकों की बगावत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरेंडर कर दिया है। खबर है कि उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। सीएम सुक्खू ने कांग्रेस पर्यवेक्षकों के सामने कहा है कि वह सरकार बचाने के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं। अब गेंद हाईकमान के पाले में है। शाम तक सीएम पद को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। बगावत करने वाले विधायकों ने भी मुख्यमंत्री बदलने की मांग की थी। हिमाचल प्रदेश में सरकार पर संकट मंगलवार को उस वक्त खड़ा हो गया जब 40 विधायकों वाली कांग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में हार गया। 6 कांग्रस और 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के हक में वोटिंग करके भगवा पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जितवा दिया। रही सही कसर वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य के इस्तीफे ने पूरी कर दी। उन्होंने अपने पि...