बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, हिंप्र। सामाजिक संस्था "बच्चों की पाठशाला" में रविवार को बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास पहुंचे। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. दास ने बच्चों से उनकी पढ़ाई और सपनों पर बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों को समझने की सलाह दी। अभिभावकों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि परिवार बच्चों की परवरिश और शिक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाता है। सरकार बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर लगातार काम कर रही है। लेकिन समाज की भागीदारी भी जरूरी है। संस्था के संचालक रौशन कुमार ने डॉ. दास को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें विधवा महिलाओं के बच्चों को मिलने वाली स्पॉन्सरशिप योजना का दायरा ...