लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी ने कहा है कि "सरकार बच्चों और महिलाओं के पोषण को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। पोषण अभियान और आंगनवाड़ी केन्द्रों के ज़रिये दी जा रही सेवाओं से न केवल स्कूलों में उपस्थिति का स्तर बेहतर हुआ है बल्कि परिवारों के पोषण स्तर में भी सुधार हो रहा है। लीना जौहरी शुक्रवार को स्कूल जाने वाले बच्चों और किशोर-किशोरियों में स्वस्थ आहार और जीवनशैली को बढ़ावा देने को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बोल रही थी। इसका आयोजन राज्य सरकार और यूनिसेफ के सहयोग से किया गया था। लीना जौहरी ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं लेकिन जंक फ़ूड के प्रति उनका बढ़ता आकर्षण एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में ज़रूरी है कि उनके पोषण-युक्त आहार और खेलकूद बराबर पर ज़ोर दिय...